मेरठ में हर्ष फायरिंग पर हाईकोर्ट ने भले ही सख्त रुख अपनाया हो, लेकिन समाजवादी पार्टी के नेता और एससी-एसपी आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हाल ही में बेटे की शादी में नेता जी ने पहले तो खुद कई राउंड फायरिंग किए, जब पिस्टल नहीं चली तो सेहरा पहने बेटे हिमांशु को थमा दी।
बेटे की भुजाएं ऐसी फड़फड़ाईं कि उसने कानून से खिलवाड़ करते हुए पूरी मैगजीन खाली करके ही दम लिया। हर्ष फायरिंग का ये सिलसिला यहीं नहीं रुका बल्कि इसके बाद बंदूक से भी बेटे ने दनादन हवाई फायरिंग की। जानकारी लगने पर आनन-फानन में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया।
सपा नेता ने बेटे संग धांय-धांय कर हवा में उड़ाए हाईकोर्ट के आदेश
• Sneh Kumar Singh