अधिवक्ता बोले- दरिंदों को फांसी देने में देरी न हो

निर्भया कांड के दरिंदों को फांसी देने में देरी नहीं होनी चाहिए। संसद ऐसा कानून बनाए जिससे ऐसे सभी दरिंदों को जल्द से जल्द फांसी मिले। अगर एक केस में एक से ज्यादा अपराधी हैं तो दया याचिका का अधिकार सबको अलग-अलग नहीं मिलना चाहिए...। यह कहना है आगरा के अधिवक्ताओं का।